Upcoming Bikes in June: भारत में अब करीब 2 महीनों के लॉकडाउन के बाद वाहन निर्माता कंपनियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं, देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के चलते कई बड़े वाहनों की लांचिंग को रोक दिया गया था। हालांकि अब धीरे धीरे कंपनी वापस पटरी पर लौट रही हैं, और इसी का नतीजा है कि इस महीने कई नई मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएंगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं आने वाली नई बाइक्स की डिटेल:

Royal Enfield Meteor 350: हमारी सूची की पहली बाइक परफॉर्मेंस बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 है। इस बाइक को नए 350cc प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक यी भारतीय बाजार में थंडरबर्ड को रिप्लेस कर सकती है। पहले इस बाइक को मई 2020 के दौरान लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई थी। फिलहाल कंपनी इस बाइक को इस महीनें लॉन्च करेगी। Royal Enfield Meteor 350 की लांचिंग को लेकर बाजार में लंबे समय से चर्चा हैं। इस बाइक में एक नया BS6 कंम्पलाइंट 350cc का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। वहीं इस बाइक की कीमत 1.65 से 1.75 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Hero Xtreme 160R: हीरो की यह बाइक वर्तमान में सबसे बहुप्रतीक्षित बाइक्स में से एक है। क्योंकि कंपनी इसके जरिए 150cc सेगमेंट में फिर से प्रवेश करने जा रही है। यह बाइक लॉन्च के बाद भारतीय मार्केट में टीवीएस अपाचे RTR160 4V और यामाहा एफजेडएस-फाई को टक्कर देगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को इस महीनें के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

BS6 Yamaha FZ25, FZS25: यामाहा मोटर इंडिया ने घोषणा की थी कि लॉकडाउन के बंद होने के बाद बीएस6 कंम्पलाइंट FZ25 और FZS25 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में दोनों बाइक्स को लॉन्च कर सकती है। दोनों ही बाइक्स में कंपनी 249cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग करेगी। जो 20.5 hp की पावर और 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

BS6 Tvs Victor: विक्टर 110 इस महीनें लॉन्च होने वाली बाइक्स की सूची में यह अंतिम बाइक है, कंपनी ने विक्टर के बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन की लांचिंग को लेकर घोषणा कर दी है। इस बाइक को कंपनी इस महीनें के अंत तक लॉन्च करेगी। जो BS4 मॉडल की तुलना में काफी प्रीमियम होगी।