Royal Enfield Bikes Price Hike: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपने वाहनों के रेंज की कीमत को अपडेट किया है। कंपनी ने अपनी दो लोकप्रिय फ्लैगशिप मॉडल्स Interceptor और Continental GT की कीमत 6 हजार रुपये से लेकर 6,400 रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी है। ये नई कीमतें अब देश भर में लागू कर दी गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई Interceptor 650 की कीमत बढ़कर 2.56 लाख रुपये हो गई है। वहीं Continental GT की नई कीमत 2.71 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में रंगों के अनुसार भी इजाफा किया है।

बता दें कि, Interceptor 650 भारतीय बाजार में 6 रंगों में उपलब्ध है। जिसमें मार्क थ्री, आरेंज क्रश, सिल्वर स्पेक्टर, रैविशिंग रेड, बेकर एक्सप्रेस और ग्लीटर एंड डस्ट शामिल है। इसमें कंपनी ने पहले तीन रंगों की कीमत 2.56 लाख रुपये तय की है। लेकिन रेविशिंग रेड और बेकर एक्सप्रेस की कीमत बढ़कर 2.64 लाख रुपये हो गई है। वहीं ग्लीटर डस्टर क्रोम पेंट वाले मॉडल की कीमत 2.76 लाख रुपये तक कर दी गई है।

वहीं Continental GT कुल 5 रंगों में उपलब्ध है। जिसमें वेंचुरा ब्लू, ब्लैक मैजिक, डा. मायहेम, आईस क्वीन और मिस्टर क्लीन रंग शामिल हैं। इसमें वेंचुरा ब्लू और ब्लैक मैजिक की कीमत 2.71 लाख रुपये तय की गई है। जबकि डा. मायहेम और आईस क्वीन कलर की कीमत 2.79 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं मिस्टर क्लीन रंग के मॉडल की कीमत सबसे ज्यादा 2.92 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।

इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने 649cc की क्षमता का लिक्वीड कूल्ड पैरलल ट्वीन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक्स को बीते साल नवंबर महीने में लांच किया था। अपने सेग्मेंट में ये दोनों बाइक्स काफी मशहूर हैं।