Electric Two Wheeler Segment में स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जिसके साथ अब इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज भी तेजी से बढ़ रही है। बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज में मौजूद है Revolt RV400 की जो लंबी रेंज के साथ अपने स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के लिए भी सफलता हासिल कर रही है।

अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को पसंद करते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं Revolt RV400 की कीमत, फीचर्स, रेंज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल जो आपके लिए जरूरी है।

Revolt RV400 Price

रिवोल्ट आरवी400 की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर इस बाइक की कीमत 1,53,503 रुपये हो जाती है। कंपनी इस बाइक को खरीदने के लिए आसान फाइनेंस प्लान भी ग्राहकों को ऑफर कर रही है।

Revolt RV400 Battery and Motor

रिवोल्ट आरवी400 में 3.24 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी बैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ 3000W वाली मिड ड्राइव मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि ये 4.5 घंटे में फुल चार्ज जाती है और 3 घंटे में 0 से 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इस बैटरी पैक के साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है।

Revolt RV400 Range and Speed

रिवोल्ट आरवी400 की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा भी किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड भी दिए हैं जिसमें पहला ईको मोड है इसमें 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है। दूसरा नॉर्मल मोड है इसमें 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है और तीसरा स्पोर्ट्स मोड है जिसमें 80 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Revolt RV400 Braking and Suspension System

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बात करें सस्पेंशन सिस्टम की तो इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन सिस्टम और रियर में मोनोशॉक एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।

Revolt RV400 Features

रिवोल्ट आरवी400 में रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, जियो फेंसिंग, एक्सटर्नल स्पीकर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैटरी स्टेटस, पार्किंग सिग्नल, लोकेट माइलेज मोटरसाइकिल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन, आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, प्रोजेक्टर हेड लाइट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।