देश में तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने नया साल आने से पहले अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट और अन्य आकर्षक ऑफर देने शुरू कर दिए हैं।

जिसमें मारुति, हुंडई, होंडा के बाद नया नाम जुड़ गया है रेनॉल्ट का जो अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही है 1.5 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट।

रेनॉल्ट की तरफ से दिए जा रहे इस डिस्काउंट की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

अगर आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए कि रेनॉल्ट की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट।

Renault Duster: रेनॉल्ट डस्टर अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसपर कंपनी 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

रेनॉल्ट डस्टर पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, इसके अलावा रेनॉल्ट अपने मौजूदा ग्राहकों को स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट भी दे रही है जो 10 हजार रुपये तक होता है।

Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जिसे इसके डिजाइन और किफायती कीमत के चलते पसंद किया जाता है।

कंपनी इस कार के 2020 मॉडल और 2021 मॉडल पर अलग अलग डिस्काउंट दे रही है जिसमें अगर आप 2020 मॉडल खरीदना चाहते हैं तो तो कंपनी 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देगी।

इस डिस्काउंट में 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है जिसके साथ 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

अगर आप रेनॉल्ट ट्राइबर का 2021 मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से इस मॉडल पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके साथ 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए इसे कार को खरीदने पर 10 हजार रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बोनस भी देगी।

Renault Kwid: रेनॉल्ट क्विड अपनी कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक है जिसे इसके डिजाइन और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है।

रेनॉल्ट इस कार पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, कैश डिस्काउंट के साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है इसके अलावा कंपनी मौजूदा ग्राहकों के लिए इस कार पर 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।