देश में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज भी लगातार बड़ी होती जा रही है जिसमें कम कीमत से लेकर हाईटेक फीचर्स वाले स्कूटर और बाइक आसानी से मिल जाते हैं।
अगर आप भी पेट्रोल बाइक या स्कूटर की बजाय एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं जो कम बजट में आता है। तो यहां हम बता रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रांस नियो के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज देने वाला स्कूटर है।
इस स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 2.5 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक के साथ दी गई है 1.5 किलोवाट की नोमिनल और 2.2 किलोवाट की पीक पावर वाली बीएलडीसी मोटर।
कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की मोटर, बैटरी, कंट्रोल, और चार्जर पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है। बात करें इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 90 किलोमीटर से लेकर 120 किलोमीटर तक की लंबी ड्राइविंग रेंज देता है।
इस लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ कंपनी का कहना है कि स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ता भी है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें चार इंच का मल्टिफंक्शन एलसीडी दिया है इसके अलावा एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कंसोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिफ्लेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को छह आकर्षक रंगों के साथ लॉन्च किया है जिसमें व्हाइट, रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रे और सिल्वर कलर शामिल हैं।
इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 81,999 रुपये की शुरुआत (एक्स शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च किया है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME।। सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है।