इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग देश में तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह ही बड़ी होती जा रही है।

इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी PURE EV के ENTrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपनी कंपनी का एक सफल स्कूटर है कंपनी ने स्कूटर युवाओं की पसंद और नई तकनीक को ध्यान में रखते हुए आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के साथ बनाया है।

इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 2.5 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है इस बैटरी के साथ 1.5 किलोवाट की नोमिनल 2.2 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर दी गई है जो कि एक बीएलडीसी मोटर है।

स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक की ड्राइविंग में देता है जिसके साथ मिलती है 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, ट्विस्ट टर्टल, एंटी थेफ्ट लॉक, जैसे फीचर्स दिए हैं।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

इस स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 150 किलोग्राम वजन उठाकर भी आसानी से तेज रफ्तार में दौड़ सकता है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

युवाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर को छह आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें व्हाइट, रेड, ब्लैक, ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर शामिल हैं।

ईवी प्योर कंपनी ने इस स्कूटर को 81,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर से बुक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी ईवी प्योर डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।