देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता अब ऐसे स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही हं  जो देखने में आकर्षक और चलने में लंबी रेंज वाली साबित हो सकें।

अगर आप भी एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो डिजाइन में आकर्षक और चलने में किफायती हो तो यहां जान सकते हैं प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर ईप्लूटो 7जी के बारे में पूरी डिटेल।

प्योर ईवी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक आकर्षक डिजाइन के साथ लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स के साथ बनाया है ताकि युवाओं के बीच ज्यादा से ज्यादा ये स्कूटर पहुंच सके।

इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 2.5 kwh, 60V का बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ ब्रसेल्स हब मोटर दी गई है जो 2200 वाट की पावर जनरेट करती है।

बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है।

स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 90 से 120 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है।

इस ड्राइविंग रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है और साथ ही कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 5 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी थेफ्ट स्मार्ट लॉक, आरामदायक सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल वॉच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को छह आकर्षक कलर में पेश किया है जिसमें रूबी रेड, शैडो ब्लैक, इलेक्ट्रोन ब्लू, एक्टिव ग्रे, पर्ली व्हाइट और स्ट्रीपलिंग येलो कलर शामिल हैं।

प्योर ईवी के इस ईप्लूटो 7जी की शुरुआती कीमत 83,999 रुपये है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है।