देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हुई है जिसे Poise Scooter लॉन्च किया है और इन्हें Poise NX120 और Poise Grace नाम दिया गया है।

कंपनी ने पॉइस एनएक्स 120 को 1,24,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) और और पॉइस ग्रेस को 1.04 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।

लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME ।। सब्सिडी और अलग अलग राज्यों द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी कम हो सकती है।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें इस्तेमाल की गई लीथियम आयन बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 800 वाट पावर से लेकर 2.2 और 4 किलोवाट तक पावर वाली बॉश मोटर दी गई है।

इस स्कूटर की बैटरी पर कंपनी कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है और यह वारंटी स्कूटर की मोटर औ दूसरे पार्ट्स पर भी दे रही है।

इस बैटरी की सबसे खास बात है कि कंपनी ने इसे रिमूवेबल बनाया है जिसके मुताबिक, आप इस बैटरी को स्कूटर से निकालकर अपने घर, दफ्तर या दूसरी जगह नॉर्मल चार्जर की मदद से आसान से चार्ज कर सकते हैं।

(यह भी पढ़ेंBajaj Platina को खरीदने के लिए 60 नहीं बस खर्च करने होंगे 15 से 25 हजार, पढ़ें क्या है ऑफर)

स्कटूर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देते हैं जिसके साथ 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

(यह भी पढ़ेंHero Glamour: खरीदना चाहते हैं ये बाइक तो यहां जानें फाइनेंस प्लान से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिेनशन दिया है।

इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के अलावा कंपनी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Zuink High Speed के निर्माण पर भी तेजी से काम कर रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कटूर में लंबी रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल सकती है।

मार्केट में लॉन्च होने के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, ओकिनावा आईप्रेज प्लस, हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश जैसे स्थापित इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होना तय है।

New Bike Launch । Ducati Scrambler 1100 Tribute Pro । Ducati India