देश में जिस तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ रहा है उसको देखते हुए सभी प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी रेंज मार्केट में उतार दी है जिसमें कार, स्कूटर, बाइक और साइकिल शामिल हैं।

इन इलेक्ट्रिक व्हीकल की दौड़ में चाहें नई हो या पुरानी छोटी हो या बड़ी कोई कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती। जिसमें आज हम उस कंपनी की बात कर रहे हैं जिसके स्कूटर और बाइक को भारत में खासा पसंद किया जा रहा है।

तो देर न करते हुए हम आपको बताते हैं कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की रेस एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है जो इटली की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो का है जो अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।

Piaggio ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को Piaggio One नाम दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर की लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

इस स्कूटर को बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाने के लिए इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें फ्रंट और बैक में एलईडी लाइट, स्मार्ट कीलेस स्टार्ट फीचर के अलावा सीट के नीचे एक बड़ा स्टोरेज भी दिया जाएगा जिसको 25 लीटर का बनाये जाने का अनुमान है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

बेहतर राइडिंग के लिए इसकी सीट को बड़ा और प्लेन बनाया गया है इसके साथ ही इस स्कूटर को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें यूजेबल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Piaggio अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बीजिंग में होने वाले मोटर शो 2021 में लॉन्च कर सकती है। युवाओं को टारगेट करने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर को कई कलर ऑप्शन और पावर वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है।

ये स्कूटर भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया है लेकिन बीजिंग ऑटो शो में पेश करने के अलावा इसकी बिक्री जून 2021 से यूरोपीय देशों में शुरू हो जाएगी।

भारत में इस स्कूटर को कंपनी दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है जिसमें जानकारों के मुताबिक इस इस स्कूटर को कंपनी 1.15 लाख की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।