Electric Two Wheeler Buying Guide में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद ओला एस 1 (Ola S1) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपनी रेंज के अलावा, डिजाइन और फीचर्स के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बना रहा है।
आज आप जानेंगे ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के ओला एस 1 (Ola S1) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Ola S1 Variants
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ओला एस 1 (Ola S1) के तीन वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं। पहला वेरिएंट एस 1 स्टैंडर्ड, दूसरा वेरिएंट एस 1 प्रो और तीसरा वेरिएंट एस 1 एयर है।
Ola S1 Pro Price
आज हम बात कर रहे हैं ओला इलेक्ट्रिक के प्रो वेरिएंट के बारे में जिसकी कीमत 1,29,999 रुपये तय की गई है। यह कीमत FAME ।। सब्सिडी मिलने के बाद की है।
Ola S1 Pro Battery and Motor
ओला एस1 प्रो में कंपनी ने 4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 8500 W पावर वाली मिड ड्राइव आईपीएम मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 8.5 kW की पावर और 58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
Ola S1 Pro की बैटरी चार्जिंग के लिए कंपनी ने एक होम चार्जर दिया है 6.5 घंटे में इस बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। इसके अलावा ओला हाइपरचार्ज नेटवर्क से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 18 मिनट में 75 किलोमीटर की रेंज देने लायक चार्ज हो जाती है। ॉ
Ola S1 Pro Range and Top Speed
ओला इलेक्ट्रिक दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 181 किलोमीटर की रेंज देता है जो IDC प्रमाणित है। इस स्कूटर की असली रेंज 170 किलोमीटर है। इस रेंज के साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Ola S1 Pro Suspension and Brakes
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में सिंगल साइड फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 180 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। साथ में CBS सिस्टम मिलता है।
Ola S1 Pro Features
ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने जिन फीचर्स को दिया है उसमें ऑल एलईडी इलूमिनेसन, 36 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, सात इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड डाउन, एंटीं थेफ्ट अलर्ट, जियो फेंसिंग, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, गेट होम मोड, टेक मी होम लाइट्स, लिम्प होम मोड, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड, जैसे फीचर्स शामिल हैं।