ओला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आज लॉन्च कर दिया है। जिसको कंपनी ने Ola S1 नाम दिया है। कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने इस स्कूटर को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर एक प्रीमियर के जरिए लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला एस वन और दूसरा एस वन प्रो है।
ओला ने इस स्कूटर की प्री बुकिंग का काफी पहले ही शुरू कर दी थी जिसमें आप इस स्कूटर को महज 499 रुपये की टोकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को 10 आकर्षक रंगों में पेश किया है।
कंपनी के मुताबिक इतने सारे फीचर्स वाला ये इस देश का पहला और एकमात्र स्कूटर है। इसमें क्रूज कंट्रोल से लेकर टचस्क्रीन पैनल, ब्लूटूथ से लेकर इनबिल्ट स्पीकर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा। इस स्कूटर की बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा इस स्कूटर को ओला फास्ट चार्जर के जिरए महज 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर लेता है। जिसके साथ आपको मिलेगी 115 किलोमीटर की टॉप स्पीड।
इस स्कूटर का जो सबसे खास फीचर है वो कीलेस ऑपरेशन है। यानी कि आप बिना चाबी के भी इस स्कूटर को अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन की मदद से स्टार्ट कर सकेंगे। इसके साथ ही इस स्कटूर में आपको मिलेंगे हाई क्वालिटी इनबिल्ट स्पीकर जिस पर आप गाने सुन सकते हैं, फोन अटेंड कर सकते हैं।
ओला एस वन में कंपनी ने दावा किया है कि इस स्कूटर में जितना बूट स्पेस दिया गया है उतना इस सेगमेंट के किसी स्कूटर में नहीं मिलेगा। इस स्कूटर को एक और खास फीचर दिया गया है वो है इसका रिवर्स मोड। (ये भी पढ़ें– टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)
रिवर्स मोड की सहायता से आप स्कूटर से बिना उतरे या बिना पैरों का इस्तेमाल किए स्कूटर को पीछे यानी रिवर्स ले जा सकेंगे। ये फीचर्स अब तक भारत में मौजूद किसी स्कूटर में देखने को नहीं मिला है।
बात करें इस स्कूटर की बैटरी पैक के बारे में तो कंपनी ने इसमें 8.5 किलोवाट पावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है। जिसके साथ 3.9 किलोवाट का लिथियम बैटरी पैक दिया गया है।स्कूटर में 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दि गई है। जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि ये डिस्पले अब तक की शार्पेस्ट, ब्राइटेस्ट और शटरप्रूफ डिस्प्ले है।
इसकी कीमत की बात की जाए तो ओला एस1 की कीमत कंपनी ने 99,999 रुपये रखी है। इस स्कूटर के दूसरे वेरिएंट ओला एस 1 प्रो की कीमत कंपनी ने 129,999 रुपये रखी है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है।
अगर आप ओला एस वन को दिल्ली में खरीदते हैं तो सब्सिडी के बाद आपको 85,099 रुपये का मिलेगा। वहीं गुजरात में इस स्कूटर की कीमत सब्सिडी के बाद 79,999 रुपये, महाराष्ट्र में 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और दूसरे राज्यों में 99,999 रुपये कीमत हो जाएगी।