Ola Uber Cab Service: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार ने देश भर में आगामी 31 मई तक के लॉकडाउन की घोषणा की हैOl, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन के इस चौथे चरण में कुछ हिस्सों में छूट भी दी गई है। ऐसे में देश की अग्रणी कैब सर्विस प्रदाता कंपनी Ola ने 160 शहरों में अपनी कैब सर्विस को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है।
कंपनी का कहना है कि इन शहरों में सर्विस को पहले जैसे ही शुरू कर दिया गया है, लेकिन इस दौरान लोगों की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कैब सर्विस के दौरान सरकार द्वारा निर्देशित सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने केवल चारपहिया और तिपहिया वाहनों की ही सर्विस को शुरू किया है।
Ola ज्यादा संवेंदनशील राज्यों जैसे कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, तमिलनाडु (चेन्नई को छोड़कर), आंध्र प्रदेश, केरल और असम में विशेष एहतियात के साथ अपनी सर्विस को शुरू कर रही है। इन सभी राज्यों में पहले जैसे ही कैब सर्विस को शुरू किया गया है, लेकिन कंपनी कैब राइड के लिए लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ नए नियमों को लागू किया है।
कैब में सेफ्टी का ध्यान: कंपनी ने अपने सभी कैब ड्राइवर्स को निर्देशित किया है वो स्वयं मास्क जरूर पहने और साथ राइड से पहले कैब को पूरी तरह से सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कैब में केवल दो लोगों के ही बैठने की अनुमति होगी। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया जा सके।
बिना मास्क के कैंसिल होगी राइड: Ola ने ग्राहकों और कैब ड्राइवर्स दोनों को यह विकल्प दिया है कि यदि कोई भी मास्क नहीं पहनता है तो ट्रिप को कैंसिल किया जा सकता है। कैब बुक करने वाले यात्रियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क न पहनने पर ड्राइवर को ट्रिप कैंसिल करने का निर्देश दिया गया है। ट्रिप के दौरान कैब के सभी विंडो खुले रहेंगे और एयर कंडीशन (AC) बंद रहेंगे, ताकि एयर सर्कूलेशन हो सके। Ola के अलावा Uber ने भी देश भर में 34 शहरों में अपने कैब सर्विस को फिर से शुरू किया है।