Electric Scooter की डिमांड देश में तेजी से बढ़ रही है जिसमें कम बजट में आने वाले स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Okinawa Ridge Plus के बारे में जो अपनी कंपनी का एक पॉपुलर स्कूटर है जो कम कीमत में लंबी रेंज के लिए जाना जाता है।

इस स्कूटर को ओकिनावा कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते इसे लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 1.74 KWH लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 800 वाट की मोटर दी गई है जो कि एक बीएलडीसी मोटर है जो 1700 वाट का पावर जनरेट करती है।

इस स्कूटर की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि नार्मल चार्जर से चार्ज करने पर 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 84 किलोमीटर की रेंज देता है और इसके साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ ई एबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है जो रिजेनरेटिव एनर्जी पर आधारित है।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में सेंट्रल लॉक, एंट्री थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, जियो फेसिंग, फाइंड माय स्कूटर, इमोबिलाइजेशन, ट्रिप्स, सिक्योर पार्किंग, ट्रैकिंग मॉनिटरिंग, मेंटेनेंस रिमाइंडर, इंश्योरेंस रिमाइंडर, बैटरी इंफॉर्मेशन, स्पीड अलर्ट, और ड्राइवर स्कोर जैसे फीचर्स दिए है।

(ये भी पढ़ेंआधी कीमत में पूरे साल की वारंटी के साथ घर ले जाएं Bajaj CT100, मिलेगी 89 kmpl की धांसू माइलेज)

खराब सड़कों पर भी आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में हाइड्रोलिक टेलिस्कोप सस्पेंशन लगाया है और रियर में डबल शॉकर विद डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी को लगाया गया है।

(ये भी पढ़ेंABS वाली ये टॉप 3 बाइक देती हैं कम कीमत में जबरदस्त स्टाइल के साथ 84 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें डिटेल)

ओकिनावा इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी का प्लान दे रही है जिसके साथ उसकी मोटर पर भी कंपनी 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को 70,935 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जिसे 2 हजार रुपये के प्री बुकिंग अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है।

इस ओकिनावा रिज प्लस स्कूटर की शुरुआती कीमत केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME ।। सब्सिडी के बाद काफी कम हो जाती है।