मोटरसाइकिल खरीदते वक्त लोग सबसे ज्यादा जिन फीचर्स पर ध्यान देते हैं वो है उसकी माइलेज, उसकी कीमत और उसका इंजन। लेकिन अक्सर लोग बाइक के सेफ्टी फीचर्स को इग्नोर करते हैं जो अक्सर दुर्घटना होने पर भारी नुकसान पहुंचाता है।
अगर आप भी एक सुरक्षित बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं देश की टॉप 3 सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम वाली बाइक जो कम कीमत में स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज भी देती हैं।
Bajaj Platina 110: बजाज प्लेटिना इस लिस्ट में नंबर एक पर है जो एबीएस सिस्टम के साथ आने वाली सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बजाज प्लेटिना 110 बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
बजाज प्लेटिना 110 की शुरुआती कीमत 63,366 रुपये है जो इंश्योरेंस और आरटीओ फीस देने के बाद ओन रोड होने पर बढ़ जाती है।
Bajaj Pulsar 150: बजाज पल्सर सबसे सस्ती एबीएस सिस्टम वाली दूसरी बाइक है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इस बाइक में 149.5 सीसी का इंजन दिया गया है जो 14 पीएस की पावर और 13.25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। बजाज पल्सर 150 की शुरुआती कीमत 99,418 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1,08,365 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
Bajaj Avenger Street 160: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 इस लिस्ट की तीसरी सबसे सस्ती एबीएस वाली बाइक है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें दिया गया है 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 15 पीएस की पावर और 13.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 50.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है। बजाज एवेंजर की शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये है।