देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मांग में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह तेजी देखी जा रही है अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन मौजूदा रेंज में से अपने लिए कोई स्कूटर पसंद नहीं कर सके हैं।
तो यहां हम बता रहे हैं उस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा रिज प्लस के बारे में जो कम बजट में बढ़िया रेंज और फीचर्स के साथ आता है।
ओकिनावा रिज प्लस की बैटरी और मोटर पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.75 KWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 1700 W पावर वाला बीएलडीसी मोटर लगाया गया है।
बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है स्पीड और रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 84 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके सात 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ ई एबीएस सिस्टम यानी असिस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम विद रीजेनरेटिव एनर्जी सिस्टम लगाया गया है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, की लेस एंट्री, फाइंड माइ स्कूटर फंक्शन जैसे फीचर्स को दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
सड़कों पर बेहतर राइड के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डबल सॉकर विद ड्यूल ट्यूब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी इस स्कूटर में दी गई बीएलडीसी मोटर पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी का प्लान भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– Bounce Infinity E1:बस 7 हजार देकर घर ले जाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज,फीचर्स और EMI प्लान की पूरी डिटेल)
स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1740 एमएम, चौड़ाई 680 एमएम और ऊंचाई 1075 एमएम है जिसके साथ 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
ओकिनावा ने इस रिज प्लस स्कूटर को कंपनी ने तीन आकर्षक रंगों के साथ बाजार में उतारा है जिसमें ऐश ग्रे, क्लाउड सिल्वर और मैजिक ब्लू कलर शामिल हैं।
ओकिनावा ने इस स्कटूर को 64,797 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में उतारा है जिसे 2 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है।