देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की तेजी से बढ़ती मार्केट में तमाम कंपनियां उभर कर आई हैं जिसमें से एक है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली गुरुग्राम स्थित कंपनी ओकिनावा जो अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूर भारत की घरेलू मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी की तरफ से इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओकि 90 या ओखि 90 के नाम से लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24 मार्च 2022 को लॉन्च कर सकती है।

ओकिनावा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप टेस्टिंग राइड के दौरान स्पॉट किया गया था जिसके बाद से इसके जल्द लॉन्च होने की ख़बरों ने रफ्तार पकड़ ली थी। स्पॉट किए गए स्कूटर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14 इंच का बड़े अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

इसके अलावा स्कूटर की सीट को आरामदायक सफर को चौड़ा और लंबा बनाया गया है जिसके सात फ्रंट और रियर में स्टाइलिश एलईडी लाइट्स और क्रॉम वाले पैनल को लगाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी हम माउंटेड यूनिट के बजाय एक इसमें एक सेंट्रलाइज मोटर दिया जा सकता है।

इसके साथ ही इसमें जो लीथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जो रिमूवेबल बैटरी पैक होगा जिसे फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

ओकिनावा के दूसरे स्कूटर के मुकाबले कंपनी इसे लंबी रेंज के साथ लॉन्च कर सकती है जिसमें इसकी रेंज 150 से 180 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है जिसके सात 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल हो सकती है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

इस ओकि 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें एप बेस्ड मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जियो फेंसिंग, नेविगेशन, सेल्फ डायग्नोस्टिक्स, कीलेस स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स को साथ पेश कर सकती है।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी इसे 1 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।

लॉन्च होने के बाद इस ओकि 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और ओला एस1 जैसे स्कूटर से होना तय है।