देश के टू व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल बाइक और स्कूटर की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड में भी काफी तेजी आ चुकी है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भारतीय बाजार में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
जिसमें नया नाम जुड़ गया है NIJ Electric Vehicles का जिसने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसे Accelero+ नाम दिया गया है।
सबसे पहले इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में मौजूद विकल्पों के साथ मुकाबले के लिए काफी आकर्षक बनाया है।
स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों हिस्सों में एलईडी लाइटिंग दी गई है फ्रंट एप्रन में हेडलाइट को दिया गया है इसके अलावा फ्रंट में वी आकार का एलईडी डीआरएल दिया गया है जो उनके लुक को दूसरे स्कूटर से अलग बनाता है।
स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें लीड एसिड बैटरी पैक और लिथियम आयन बैटरी पैक का विकल्प दिया है जिसके साथ बीएलडीसी हाई टॉर्क मोटर को दिया गया है जिसकी आईपी 6 रेटिंग है।
स्कूटर की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसकी लिथियम आयन बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
कंपनी ने लोगों के अलग अलग राइडिंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर के साथ तीन ड्राइविंग मोड दिए हैं जिसमें पहला ईको मोड, दूसरा सिटी मोड और तीसरा स्पोर्ट्स मोड है।
स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 190 किलोमीटर की रेंज (ईको मोड) देता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
लेकिन सिटी मोड में चलाने पर ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की रेंज देता है और यही रेंज स्पोर्ट्स मोड में 100 किलोमीटर की हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, थेफ्ट प्रोटेक्शन, रिवर्स गियर, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिमोट लॉक- अनलॉक, जैसे कई दूसरे हाइटेक फीचर्स को दिया गया है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है सड़कों पर बेहतर राइडिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स के कॉम्बिनेशन को दिया गया है।
कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है जिसमें इसके लिथियम आयन बैटरी पैक वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 69,000 रुपये (एक्स शोरूम) है तो इसके लीड एसिड बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 53,000 रुपये है।