Electric Vehicle Buying Guide में हम आपको बताते हैं कम कीमत में अच्छी रेंज और फीचर्स के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के बारे में जिसमें आज हमारे पास है NIJ Automotive Accelero Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को जो सिंगल चार्ज में लंबी रेंज का दावा करता है।
NIJ Automotive Accelero Plus Electric Scooter Full Details में आप जानेंगे इस स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स, बैटरी पैक और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।
NIJ Accelero Plus Electric Scooter Price
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 55,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप वेरिएंट में ये कीमत 77,625 रुपये हो जाती है।
NIJ Accelero Plus Electric Scooter Battery and Motor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सिंगल बैटरी और डबल बैटरी दोनो का विकल्प दिया है। इसमें दिए गए बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 60V, 30Ah, और 48V 30Ah, क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
NIJ Accelero Plus Electric Scooter Range and Top Speed
सिंगल बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज देती है और डबल बैटरी वेरिएंट की रेंज 132 से 190 किलोमीटर तक राइडिंग रेंज देती है।
NIJ Accelero Plus Electric Scooter Braking and Suspension
स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक को दिया गया है साथ में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।
NIJ Accelero Plus Electric Scooter Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्रूज फीचर, शाइन वेव कंट्रोलर, दो राइडिंग मोड, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को दिया गया है।