पेट्रोल की कीमत कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है। बहुत से लोग इसी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर स्विच कर रहे हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने का खर्चा पेट्रोल वाहन के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपके लंबी दूरी तय करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं।

एथर 450एक्स – एथर इनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज में एथर 450एक्स ई-स्कूटर 116 किलोमीटर का सफर तय करता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 131,647 रुपये है।

ओकिनावा ओखी-90 – ओकिनावा ओखी-90 भी एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। ओकिनावा ओखी-90 की कीमत ओकिनावा ओखी-90 ई-स्कूटर की कीमत फेम टू सब्सिडी के बाद 1,21,866 रुपये है। जबकि फेम टू और राज्य की सब्सिडी के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में इस स्कूटर की कीमत 1,03,866 रुपये है। गुजरात में 1,01,866 रुपये है। राजस्थान में 1,14,866 रुपये है और ओडिशा में 1,16,866 रुपये है।

ओला एस1 प्रो – ओला इलेक्ट्रिक का ई-स्कूटर ओला एस1 प्रो भी एक बेहतर रेंज वाला स्कूटर है। यह स्कूटर फुल चार्ज में 135 किलोमीटर का सफर तय करता है। वैसे ARAI के मुताबिक इसका रेंज 181 किलोमीटर तक है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें: Vespa ने तैयार किया Justin Bieber X Edition स्कूटर, जानें क्या हो सकती है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सिम्पल इनर्जी वन – ई स्कूटर सिम्पल इनर्जी वन भी रेंज के मामले में आपकी उम्मीदों के मुताबिक खरा उतर सकता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह ई-स्कूटर फुल चार्ज में 236 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।