Motor Vehicle Act 2019: इस समय देश में सबसे ज्यादा चर्चा नए मोटर व्हीकल एक्ट और ट्रैफिक नियमों की हो रही है। कहीं लाखों के चालान काटे जा रहे हैं तो कहीं गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन जैसे अन्य दस्तावेंजों को तैयार करने की आपा धापी मची है। देश की राजधानी में हालत ये है कि नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी है कि नए DL का वेटिंग पीरियड 20 दिनों तक आ पहुंचा है।

दिल्ली में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के ड्राइविंग लाइसेंस काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। भारी मात्रा में लोग लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं। लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और रेन्यू लाइसेंस के लिए लोग भारी मात्रा में आवेदन कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सराय काले खां आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन 325 से ज्यादा पुराने लाइसेंस के रेन्यू के लिए अवादेन किया जा रहा है। जो कि पहले 250 तक सीमित था। वहीं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन बढ़कर 200 से बढ़कर 275 तक हो गया है। इसके अलावा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रतिदिन 150 से ज्यादा आवेदन किया जा रहा है जो कि पहले महज 122 अवेदन तक सीमित था।

इस भीड़ से निपटने के लिए विभाग ने अपने अप्वाइंटमेंट को बढ़ाकर प्रतिदिन 200 तक कर दिया है। बावजूद इसके लोगों की कतार खत्म नहीं हो रही है। इसके अलावा RTO ने ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट को भी बढ़ा दिया है। वहीं गाजियाबाद के आरटीओ ने लाइसेंस के लिए अपने समय को बढ़ा दिया है, अतिरिक्त काउंटर के अलावा विभाग सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्राइविंग लाइसेंस काउंटर पर काम कर रहा है।

नए Driving Licence के लिए पास रखें ये जरूरी दस्तावेज! सरकार ने जारी किया नया गाइडलाइन

ऑनलाइन आवेदन कर भीड़ से बचें: यदि आप भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आप ऑनलाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सरकार द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट सारथी पर अपने दस्तावेजों को अपलोड कर अपने क्षेत्रीय आरटीओ कार्यालय से अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। जिससे आपको भीड़ का सामना नहीं करना होगा।