MG ZS EV vs Hyundai Kona : ब्रिटिश कार मेकर कंपनी मॉरिस गैराज ने इंडिया में अपनी ZS EV का फेस्लिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने MG ZS EV के एक्सक्लूसिव वेरिएंट की बुकिंग ओपन की है। वहीं एमजी मोटर्स इसके एक्साइट वेरिएंट की बुकिंग जुलाई में ओपन करेगी।

MG ZS EV का इंडिया में Hyundai Kona से होगा। क्योंकि ये दोनों ही इलेक्ट्रिक एसयूवी एक ही सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं फीचर्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन के आधार पर कि, कौन सी एसयूवी सबसे बेस्ट है।

MG ZS EV vs Hyundai Kona का प्राइस – ये दोनों ही इलेक्ट्रिक एसयूवी 20 लाख रुपये प्राइस सेगमेंट की एसयूवी हैं। वर्तमान में इस प्राइस सेगमेट से कम में टाटा नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी ही आती है। MG ZS EV के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं Hyundai Kona के बेस वेरिएंट की कीमत 23.79 लाख रुपये है।

MG ZS EV vs Hyundai Kona की पावर – एमजी मोटर्स ने ZS EV में 50.3kw की लीथियम ऑयल बैटरी का पैक दिया है। जबकि Hyundai Kona में कंपनी ने 39.2Kw का लीथियम ऑयन बैटरी का पैक दिया गया है। जहां ZS EV 60 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है वहीं Hyundai Kona 57 मिनट में 80 फीसदी चार्ज होती है। ZS EV सिंगल चार्ज में 461 किमी की रेंज देती है और Hyundai Kona सिंगल चार्ज में 452 किमी की रेंज देती है।

यह भी पढ़ें: Renault Austral SUV की डिटेल हुई लीक, जानें फीचर्स और पावरट्रेन की पूरी डिटेल

MG ZS EV vs Hyundai Kona परफॉर्मेंस – एमजी मोटर की ZS EV का इंजन 176hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं Hyundai Kona का इंजन 136hp की पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करता है।