MG ZS EV : ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। जिसकी बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हरियाणा और फरीदाबाद में शुरू हो चुकी है। कंपनी ने MG ZS EV की बुकिंग राशि मात्र 50,000 रुपये रखी है।
MG ZS EV को दो वेरिएंट Excite और Exclusive में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार को तीन ड्राइविंग मोड eco, sports, and normal के साथ तीन कलर विकल्प रेड, ब्लू, व्हइट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन इसे सेल के लिए बाजार में जनवरी 2020 से उतारा जाएगा।
ZS EV की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा कि इसक बैटरी DC fast charger द्वारा 80 प्रतिशत तक मात्र 50 मिनट में चार्ज हो जाएगी। वहीं इसे 7.4 kW AC चार्जर से घर पर चार्ज किया जाएगा जिसमें 6 से 8 घंटे का समय लगेगा। ZS EV के साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे घर पर आम सॉकेट में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ZS EV के ग्राहकों को कंपनी 5साल/अनलिमिटेड किमी की मैन्युफेक्चर वारंटी के साथ लिथियम आयन बैटरी पर 8साल/1,50,000 km5 का भी विकल्प दे रही है। कार में इस्तेमाल किए जाने वाले मोटर की पावर 143hp और टॉर्क 353Nm तक रहेगा। ZS EV में 44.5kWh लिक्व्डि कूल्ड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी पावर 143hp और टॉर्क 353Nm तक रहेगा। कार की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है,कि यह सिंगल चार्ज में 340km की रेंज देगी।
फिलहाल कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी इंट्राडक्टरी प्राइस 12.18 लाख रुपये से 16.88 लाख रुपये तक रखी गई है, जो लॉन्च के कुछ महीनों बाद बढ़ाई जा सकती है। बता दें, 2020 के शुरुआत से एमजी ZS EV को केवल पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में बेचा जाएगा। वहीं मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई की अपकमिंग कार Kona Ev से होगा।
हाल ही में किए गए क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है, यह क्रैश टेस्ट ZS EV के दोनों वेरिएंट Excite और Exclusive पर लागू होती है। ZS EV पर एडल्ट प्रोटेक्शन पर रेटिंग 90 प्रतिशत रही। इसके साथ ही चाइल्ड प्रोटेक्शन पर इसकी रेटिंग 85 प्रतिशत थी। असुरक्षित सड़कों पर उपयोग करने के लिए कार को 64 प्रतिशत रेटिंग हासिल हुई और सुरक्षा के माध्यम से इस कार ने 70 प्रतिशत स्कोर किया।

