MG ZS Electric Bookings: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत नए एसयूवी MG Hector से किया है। अब कंपनी बाजार में दूसरे वाहन के तौर पर अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS को लांच करने जा रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को वर्ष के अंत तक पेश करेगी और अगले महीने से इसकी बुकिंग भी शुरु हो जाएगी।
बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पहले से ही मौजूद है। शुरुआती दौर में कंपनी 250 यूनिट्स को shanghai, China से आयात करेगा और बाद में इस मूल्य को कम से कम रखने के लिए कंपनी कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट्स के माध्यम से भारत लाएगी। इस एसयूवी का ट्रायल हलोल (गुजरात) में शुरू किया जा चुका है।
हालांकि लांच से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 20 से 22 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है। लांच के समय इसे सबसे पहले देश के 5 शहरों में पेश किया जाएगा, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बैंगलुरू, मुंबई और अहमदाबाद शामिल हैं।
भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली नई MG ZS में कंपनी 150hp की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर और 44.5kWH की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग कर सकती है। कंपनी का दावा है कि ये SUV सिंगल चार्ज में 335 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसको 7kW AC चार्जर से चार्ज करने में 7 घंटे लगेंगे, और 50kW फास्ट चार्जर से 40 मिनट्स लगेंगे
नई इलेक्ट्रिक MG ZS भारतीय बाजार में लांच होने के बाद सीधे तौर पर Hyundai Kona इलेक्ट्रिक SUV को टक्कर देगी। हुंडई कोना सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। हालांकि इन इलेक्ट्रिक कारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जिसकी देश में काफी कमी है।