MG Motors भारत में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते हुए मार्केट को देखते हुए 3 नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतारने करने की तैयारी कर चुकी है और इन तीनों कारों को कंपनी 2023 Auto Expo में पेश करने जा रही है जिन्हे 2023 से 2027 तक लॉन्च किया जाएगा।
एमजी मोटर ऑटो एक्सपो में जिन तीन इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है नाम नाम एमजी 5 (MG5), एमपी4 (MG4) और एमजी एयर ईवी (MG Air EV)है जिसमें हम बात कर रहे हैं एमजी एयर ईवी के बारे में जो कंपनी की सबसे छोटी और सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है।
एमजी मोटर MG Air EV को भारत से पहले इंडोनेशिया के बाजार में उतार चुकी है। इंडोनेशिया में मिली सफलता के बाद कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
एमजी एयर ईवी (MG Air EV) अपने सेगमेंट की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होने वाली है जिसकी लंबाई 3 मीटर रखी गई है। इस लंबाई का मतलब है कि ये इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800) से भी छोटी होगी।
एमजी एयर ईवी (MG Air EV) Battery and Motor
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी मोटर इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 20 kWh से 25 kWh तक का बैटरी पैक दे सकती है जिसके साथ रेगुलर चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प भी मिल सकता है। रेंज की बात करें तो इस बैटरी पैक पर ये कार 200 से 300 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
MG Air EV में क्या मिल सकते हैं फीचर
एमजी एयर ईवी में कंपनी एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटो एसी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ई-एबीएस, स्पीड अलर्ट, मल्टी ड्राइविंग मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
MG Air EV किसके साथ होगा मुकाबला
एमजी एयर ईवी का ड्राइविंग और रेंज के मामले में सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे कम कीमत वाली टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के साथ होना तय है।