भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी पॉपुलर एमपीवी एक्सएल6 का फेसलिफ्ट वर्जन 21 अप्रैल 2022 को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इस फेसलिफ्ट एसयूवी में डिजाइन के नए फीचर्स को दिया है। इसके अलावा कार में सवार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।

अगर आप भी इस एमपीवी के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो यहां जान सकते है इस एसयूवी के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Maruti XL6 Facelift Engine: मारुति एक्सएल6 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti XL6 Facelift Price: मारुति एक्सएल6 को कंपनी ने 11.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 14.55 लाख रुपये हो जाती है।

मारुति ने इस एक्सएल6 को डुअल कलर टोन, नए अलॉय व्हील के अलावा नया एक्सटीरियर और प्रीमियम फीचर्स के साथ इंटीरियर को अफडेट किया है।

Maruti XL6 Facelift Feature: मारुति सुजुकी ने इस कार को न सिर्फ बाहर ने अपडेट किया है बल्कि इसके इंटीरियर को भी यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया है।

(ये भी पढ़ें- सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

इस एमपीवी में एंड्रॉय ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें, सुजुकी कनेक्ट का फीचर, ऑटो एसी, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(ये भी पढ़ें- प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो को मारुति ने इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, चार एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

मारुति सुजुकी ने इस एमपीवी को छह आकर्षक कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है जिसमें पहला कलर सेलेस्टियल ब्लू, दूसरा कलर ब्रेव खाकी, तीसरा कलर आकर्टिक व्हाइट, चौथा कलर ग्रेंडोर ग्रे, पांचवा कलर ऑप्यूलेंट ग्रे और छटा कलर स्लेंडिड सिल्वर कलर है। इसमें खाकी, रेड और सिल्वर कलर के साथ डुअल टोन का सेटअप भी दिया गया है जिसके साथ ब्लैक रूफ को दिया जाएगा।

Maruti XL6 Facelift Rivals: मार्केट में आने के बाद इस एक्सएल6 फेस्लिफ्ट का सीधा मुकाबला, किआ कैरेंस, महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी जैसे प्रीमियम एमपीवी के साथ होना तय है।