देश की तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसमें मारुति की आठ कारों ने शीर्ष 10 में स्थान हासिल किया है और इन आठ कारों में टॉप पर है वैगनआर।

मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई की क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए मारुति की वैगनआर ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया है। मारुति की यह वैगनआर कंपनी की हैचबैक सेगमेंट की वो कार है जिसको इसके बूट स्पे, केबिन स्पेस, माइलेज और फीचर्स के चलते खासा पसंद किया जा रहा है।

कंपनी ने जून महीने में वैगनआर की 19,447 यूनिट की बिक्री के है। जिसके चलते मारुति की स्विफ्ट को पीछे छोड़ने वाली हुंडई क्रेटा 7 नंबर पर खिसक गई है। हुंडई क्रेटा कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। ये मिड साइज एसयूवी पिछले महीने टॉप पर थी। कंपनी ने जून महीने में इस कार की 9,941 यूनिक को बेचा है।

इस कार के टॉप पर जाने का कारण है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जिसकी पूरी डिटेल हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है। मारुति वैगनआर को कंपनी 2 पेट्रोल और 1 इंजन के साथ पेश किया है।

इसमें 998 सीसी का पेट्रोल इंजन और 1197 सीसी का वाइल सीएनजी इंजन है। इस कार में कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार के तीन मुख्य फीचर्स हैं।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

जिसमें सबसे पहला फीचर है इसकी पीछे की तरफ 60:40 के अनुपात में बंटी हुई स्पिल सीटें जिनको फोल्ड करके कार के बूट स्पेस में भारी बढ़ोतरी की जा सकती है। इसका दूसरा फीचर है इस कार का बूट स्पेस। हैचबैक सेगमेंट में मौजूद तमाम कारों में वैगनआर इकलौती का है जिसमें 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। जो बड़ी बड़ी एसयूवी में भी नहीं मिल पाता।

तीसरा इसका बड़ा फीचर है इस कार में दिया गया 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्टूडियो सिस्टम। जिसके साथ मिलता है एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी का साथ। इसके अलावा कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस वैगनआर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है।