Best Mileage Cars Under 5Lakh: भारत में इस समय हर प्राइज सेगमेंट की गड़ियां मौजूद हैं, ​जिनमें बेहतर माइलेज से लेकर शानदार फीचर्स तक शामिल हैं। अगर आपका बजट पांच लाख रुपये से कम है, और आप एक बेहतर माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो ऐसे में कई विकल्प मौजूद हैं। आइए बताते हैं ऐसी ही कुछ किफायती गाड़ियों के माइलेज, परफॉर्मेंस और कीमत की पूरी जानकारी:

Maruti S-Presso : मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.69 लाख रुपये से 4.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है। यह कार कुल चार ट्रिम्स Std, Lxi, Vxi और Vxi+ में उपलब्ध है। S-Presso में BS6 कंम्पलाइंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68PS की पावर और 90Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 21.7 kmpl का माइलेज देती है।

Maruti Wagon R: वैगनआर की कीमत भारतीय बाजार में 4.45 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह कार तीन वेरिएंट्स L, V और Z में उपलब्ध है। Maruti WagonR दो BS6 कंम्पलाइंट इंजन 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर यूनिट के साथ ​ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। बता दें, हाल ही में वैगनआर के 1.0-लीटर वैरिएंट में सीएनजी संस्करण को भी पेश किया गया है।

Renault Kwid: रेनो ने हाल ही में Kwid BS6 को 2.92 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक तय की गई है। Renault Kwid भारत में पांच वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, RXE, RXL, RXT, और क्लाइंबर में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। Kwid दो BS6-compliant पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें एक 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन जो 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं इसमें दूसरा इंजन 1.0-लीटर का आता है, जो 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रेनो की यह कार छोटे 0.8-लीटर इंजन के लिए 22.7kmpl का माइलेज और 1.0-लीटर मोटर के साथ 21.7kmpl का माइलेज देती है।

Hyundai Santro: हुंडई बीएस6 सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई हैं। यह कार चार वेरिएंट Era Executive, Magna, Sportz और Asta में उपलब्ध है। हुंडई सैंट्रो को पावर देने वाला बीएस6 कंम्प्लाइंट 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 69PS की अधिकतम पावर और 99Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ आता है। इस कार के बीएस6 वर्जन के माइलेज को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर इसके पूराने बीएस4 मॉडल की बात करें तो वह मैनुअल और एएमटी दोनों वेरिएंट में 20.3kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि CNG पर चलने पर सैंट्रो का 1.1-लीटर इंजन 59PS की अधिकतम पावर और 84Nm का पीक टॉर्क बनाता है। हुंडई का दावा है कि सैंट्रो सीएनजी 30.48km/kg का माइलेज देती है।

Maruti Celerio : मारुति सेलेरियो छह वेरिएंट्स LXi, LXi (O), VXi, VXi (O), ZXi, ZXi (O) में 4.41 लाख रुपये से लेकर 5.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत में मौजूद है। इस कार में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क वहीं CNG पर 59PS की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति का दावा है कि पेट्रोल पर यह कार 23.1kmpl का माइलेज और CNG मोड में 31.79 km/kg का माइलेज देती है।