भारत के कार बाजार में हैचबैक अकेला ऐसा सेगमेंट है जिसमें आपको तमाम मनचाही खूबियां एक ही कार में मिल जाती हैं जैसे माइलेज, स्टाइल, फीचर्स वो भी कम से कम कीमत में। इस सेगमेंट की वैसे तो बड़ी लंबी रेंज है लेकिन कुछ ऐसी कारें हैं जो लोगों के बीच अपनी खास पकड़ बना चुकी है।
इन्हीं चुनिंदा हैचबैक कारों में से आज हमने दो ऐसी कारें चुनी हैं जो न सिर्फ बजट में आती हैं बल्कि स्टाइल और माइलेज के मामले में भी बेजोड़ है। हमने चुना है मारुति की स्विफ्ट और हुंडई की आई20 कार को जिसमें हम बताएंगे कि इन दोनों कारों में से कौन सी कार है आपक लिए माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में अच्छा विकल्प।
Maruti Swift: मारुति की ये हैचबैक कार स्विफ्ट अपने स्पोर्टी लुक के लिए खासी पसंद की जाती है। कंपनी ने इस कार को 1.2 लीटर वाले 1197 सीसी इंजन के साथ उतारा है और ये इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा हाइड एडज्सटेबल ड्राइवर सीट, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि ये कार 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार की कीमत के बारे में बात करें तो ये मारुति स्विफ्ट 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आती है लेकिन टॉप मॉडल में इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai i20: हुंडई की ये आई20 कार कंपनी की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल हैचबैक है। इस कार को कंपेनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसके साथ तीन पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए गए हैं।
इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 6 स्पीड वाला मैनुअल और 7 स्पीड वाला डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी की दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 20.28 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.85 लाख रुपये है लेकिन टॉप मॉडल में इसकी कीमत 11.34 लाख रुपये हो जाती है।