देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन में अगर आप भी कम बजट में प्रीमियम कार खरीदने का विचार बना रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई कार पसंद नहीं कर सके हैं। तो यहां जान लीजिए कम बजट में आने वाली उन दो प्रीमियम कारों की पूरी डिटेल जो स्पोर्टी लुक के साथ देती हैं प्रीमियम फीचर्स।
यहां तुलना के लिए हमने चुना है मारुति स्विफ्ट और हुंडई आई10 नियोस। जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक कार है जिसको माइलेज और फीचर्स और इसके डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। मारुति ने इसे चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस कार कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 1.2 लीटर क्षमता वाला ड्यूल जेड पेट्रोल इंजन है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही कार में क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच का कलर ड्राइवर डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये स्विफ्ट 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 8.67 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai Grand I10 Nios: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक के तौर पर जानी जाती है। जिसे कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस कार में हुंडई ने 1197 सीसी का पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प दिया है। इस कार के पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 74 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ कनेक्ट होगा।
इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, कीलेस एंट्री, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये कार 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये हो जाती है।