Maruti Suzuki New Scheme: कोरोना वायरस महामारी ने देश के आर्थिक पहिए की गति को धीमा कर दिया है, जिसके चलते व्यापारी भारी नुकसान उठा रहे हैं। हालांकि देश भर की दिग्गज कंपनियां इससे उभरने के लिए नई नई स्कीम की पेशकश कर रही हैं। इसी राह पर चलते हुए देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी Axis Bank के साथ मिलकर लोगों के लिए नई फाइनेंस स्कीम पेश की है।

इस नई स्कीम के जरिए ग्राहक इस मुश्किल समय में आसान किश्तो पर कार लोन ले सकते हैं। बता दें, इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को मारुति की कारों पर ऐक्सिस बैंक कई आसान ईएमआई का विकल्प दे रहा है। जिसमें सैलरी बेस्ड ग्राहकों को 100 प्रतिशत ऑन-रोड लोन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें आप लोन की अवधि को 8 साल तक के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

स्कीम के बारे में विस्तार से बात करें तो अगर आप मारुति की कोई भी कार खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको प्रति 1 लाख रुपये पर 1,250 रुपये ईएमआई देनी होगी। वहीं अगर आप बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बलून ईएमआई का रुख करते हैं, तो आपकी आखिरी ईएमआई लोन अमाउंट का 25 पर्सेंट होगी। इसके अलावा आप प्रति लाख लोन पर शुरुआत के तीन महीने 899 रुपये ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं। बता दें, ये सभी स्कीम 31 जुलाई तक कार को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मुहैया कराई जा रही हैं।

इससे पहले भी मारुति सुजुकी एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ साझेदारी में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई फाइनेंस स्कीम पेश कर चुकी है। जिसमें 6 महीनें बाद ईएमआई शुरू करने के विकल्प के साथ लोन की अवधि को बढ़ाना आदि ऑप्शन शामिल हैं। बता दें, देश की कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां बैकों के सहयोग से लोगों को आसान किश्तो पर लोन उपलब्ध करा रही है। जिसमें 6 महिनें तक ईएमआई ना देने का विकल्प और 100 प्रतिशत लोन की सुविधा भी शामिल है।