भारत के ऑटो सेक्टर में जिस सेगमेंट की कार सबसे ज्यादा बिक्री होती है वो है हैचबैक सेगमेंट जिसकी आज एक बड़ी रेंज बाजार में मौजूद है। भारत की तमाम प्रमुख कंपनियां इन इस सेगमेंट की कारों पर खासा ध्यान देती हैं क्योंकि भारत का सबसे बड़ा वर्ग है मध्यवर्ग जो इन कारों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
जिसमें आज हम आपको बता रहे हैं हैचबैक सेगमेंट की उन दो कारों के बारे में जो इस सेगमेंट में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की गिनती में आती हैं। हम बात कर रहे हैं हुंडई सैंट्रो और मारुति वैगनआर के बारे में।
जिसमें आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में से कौन सी कार है आपके लिए कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन में बेस्ट। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं दोनों कारों की डिटेल जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
Maruti Suzuki WagonR: मारुति की वैगनआर कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। इस कार को कंपनी ने दो इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला 998 सीसी का इंजन है और दूसरा 1197 सीसी का इंजन।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एसी, एबीएस, ईबीडी, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज की बात की जाए तो ये कार एक लीटर पेट्रोल में 21.79 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.33 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है। इस कार को कंपनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 1086 सीसी का इंजन दिया गया है जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
सैंट्रो के फीचर्स की बात करें तो इसमें, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, रियर सीट पर एसी वेंट्स, एबीएस, ईबीडी, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज की बात की जाए तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 20.3 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.41 लाख रुपये हो जाती है।