मारुति सुजुकी ने कहा कि इसकी एसयूवी कार विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) की इस साल मार्च में हुई लॉन्चिंग के बाद अब तक करीब 83 हजार यूनिट बिक चुकी हैं और इसे ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2017’ का अवॉर्ड दिया गया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “विटारा ब्रेजा को मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसकी 83000 यूनिट बिक चुकी हैं। इससे यह कार देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में से एक रही और इसके जरिए मारुति सुजुकि का यूटिलिटी व्हीकल में पहला पायदान बरकरार रहा।” 15 ऑटो जर्नलिस्ट के एक संघ ने 2016 में लॉन्च हुई कारों में से विटारा ब्रेजा को ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2017’ घोषित किया था।

बयान में मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर केनिचि आयुकावा को कोट किया गया है, जिन्होंने कहा था, ‘सुजुकी कोर टेक्नॉलजी, इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके मारुति सुजुकी के इंजिनियरों द्वारा डिजाइन और डिवेलप की गई विटारा ब्रेजा ने ‘क्रिएट इन इंडिया’ का उदाहरण पेश किया है।’ उन्होंने कहा, ‘इसने हमें एसयूवी सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन में ला खड़ा किया है।’

क्या हैं कार के फीचर्स:

कार में 1248 सीसी का 1.3 लीटर DDIS डीजल इंजन दिया गया है, जो 88.5 hp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी के मुताबिक कार 24.3 किमी/ली. का माइलेज देती है। खास फीचर्स की बात करें तो कार में मूड लाइटिंग, कीलेस एंट्री, स्टार्ट और बंद करने के लिए पुश बटन, डुअल फ्रंट एयरबैग और ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिए गए हैं। कार की कीमत 7.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होकर 9.66 लाख रुपए तक है।