Bs6 Alto CNG: देश की सबसे बड़ा वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइन अप को अपडेट करते हुए अपनी लोकप्रिय Alto को बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है। अल्टो S-CNG BS6 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बता दें, Alto S भारत में CNG वर्जन के साथ बीएस6 कम्प्लाइंट होने वाली पहली कार है।
फैक्ट्री फिटेड CNG Alto भारत में दो वैरिएंट LXi S और LXi (O) S में उपलब्ध है, जिसके LXi S वर्जन की कंपनी ने कीमत 4.32 लाख रुपये और LXi (O) S की कीमत 4.36 लाख रुपये रखी गई है। अन्य सीएनजी वाहनों की तरह ऑल्टो एस-सीएनजी डयुअल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और इंटेलिजेंस इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।
बता दें, मारुति की तरफ से पहला बीएस6 वाहन ऑल्टो ही था, जिसे अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया था। और कंपनी अब तक बीएस6 ऑल्टो की एक लाख से अधिक यूनिट सेल कर चुकी हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने 11वें मॉडल के रुप में Ciaz को बीएस6 कंम्पलाइंट किया था, जिसमें कंपनी ने एक अन्य स्पोर्टी S वैरिएंट भी पेश किया था। वहीं पिछले एक दशक से मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है।
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सेडान कार Ciaz को भी BS6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है। नई सियाज के बेस सिग्मा मैनुअल वेरिएंट के लिए कीमत 8.31 लाख रुपये तय की गई है,जबकि टॉप-स्पेक अल्फा मैनुअल ट्रिम की कीमत 9.97 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी हैं।
वर्तमान मॉडल की तरह ही Ciaz को तीन ट्रिम विकल्पो के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है, जिसके एंट्री-लेवल डेल्टा वैरिएंट के लिए कीमत 9.97 लाख रुपये रखी गई है, वहीं अल्फा वैरिएंट के लिए कीमत 11.98 लाख रुपये तय की गई है। BS4 और BS6 सियाज की कीमतों में करीब 11,000 रुपये से 22,000 रुपये का अंतर देखने को मिलेगा।