देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मौजूदा कारों के नए अपडेट वर्जन लॉन्च करने के अलावा नई कारों को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी 6 नई कारों पर काम कर रही है जिसमें हैचबैक, सेडान, एसूयवी और इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसके लॉन्च को लेकर ऑटो सेक्टर में खबरों का बाजार गर्म हो गया है। कंपनी इस साल के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती है जिसे टोयोटा के सहयोग से तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक कार को YY8 कोडनेम दिया गया है जो एक मिड साइज एसयूवी होगी और इसका डिजाइन कंपनी की ब्रेजा से मिलता जुलता होगा लेकिन इसका लंबाई और चौड़ाई हुंडई क्रेटा से बड़ी हो सकती है।
मारुति सुजुकी वाई वाई 8 को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के विकल्प के साथ उतारा जा सकता है। जिसमें 2700 एमएम का व्हीलबेस देने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसूयवी के 2 व्हील ड्राइव को घरेलू और 4 व्हील ड्राइव को इंटरनेशनल मार्केट में उतारेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी वाई वाई 8 में 48 KWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया जाएगा जिसके साथ 318 एचपी की पावर जनरेट करने वाली मोटर को जोड़ा जाएगा। इस एसयूवी का ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने वाला होगा।
इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट में 59 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिल सकता है जिसके साथ 170 एचपी की पावर जनरेट करने वाली मोटर को जोड़ा जाएगा। इस बैटरी पैक के जरिए इस कार से सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिल सकती है।
कीमत की बात करें तो मारुति अपनी सस्ती कारों के लिए जानी जाती है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 13 से 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
कंपनी ने इस कार के लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी दिवाली के फेस्टिव सीजन में इसे पेश कर सकती है। लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी वाई वाई 8 का मुकाबला, एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी, टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी जैसी कारों के साथ होना तय है।