भारत सहित पूरे विश्व में तेल पर निर्भरता कम करने और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अब तमाम सेक्टर बिजली से चलने वाले उत्पादों पर फोकस कर रहे हैं जिसमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है।
अब कार वाहन निर्माता कंपनियां पेट्रोल और डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी खासा ध्यान दे रही हैं जिसमें बाइक और कार शामिल हैं। ताकि भविष्य के वाहनों की बुनियाद रखी जा सके।
भारत में तमाम प्रमुख कार कंपनियों ने अपनी कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिए हैं इसमें अब नया नाम जुड़ने वाला है देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का जिसने अपनी वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
कंपनी ने अभी इस कार के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ये कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। लीक हुई तस्वीर में जो मारुति वैगनआर है उसको ईवी की ब्रांडिंग की गई है जिसको लंबे वक्त से टेस्ट किया जा रहा है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती जिसके चलते इसको लंबी रेंज देने वाली कार बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में यूज वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो इस कार को एक घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज कर सकेगी। इस कार को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगेगा।
बात करें इसकी रेंज की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस का की रेंज 250 किलोमीटर होगी जिसमें 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार वैगनआर ईवी को भारत में दिवाली के आसपास लॉन्च करने की योजना बना रही है। मारुति के हैचबैक सेगमेंट में ये पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी कीमत मौजूद वैगनआर से लगभग दोगुनी यानी 9 से 12 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत में लॉन्च होने के बाद ये वैगनआर ईवी टाटा की नेक्सॉन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 ईवी और किया की सोनेट को सीधी टक्कर देगी।