CNG Cars की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों के साथ नए लॉन्च होने वाली कारों के भी सीएनजी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki CNG Cars के बारे में जिनकी एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी सीएनजी कारों की कीमत के साथ उनकी माइलेज की पूरी डिटेल ताकि आप सीएनजी कार खरीदने वक्त अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकें।

Maruti Suzuki All CNG Cars Price and Mileage

Maruti Alto 800 CNG

मारुति ऑल्टो सीएनजी को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट LXI के साथ मार्केट में उतारा है। जिसकी शुरुआती कीमत 5,039,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 5,55,187 रुपये हो जाती है।

Maruti Alto 800 CNG Mileage

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी की माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Maruti Celerio CNG

मारुति सेलेरियो को लेकर कंपनी का दावा है कि ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। मारुति ने इस हैचबैक के सिर्फ एक वेरिएंट VXI में सीएनजी का विकल्प दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 6,69,000 रुपये है और ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 7,50,968 रुपये हो जाती है।

Maruti Celerio CNG Mileage

मारुति सेलेरियो सीएनजी की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज के मुताबिक, ये कार एक किलो सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर तक चलती है।

Maruti WagonR CNG

मारुति वैगनआर के दो वेरिएंट में कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प दिया है। इसमें पहला वेरिएंट एलएक्सआई बेस मॉडल है और दूसरा वीएक्सआई टॉप मॉडल है।

Maruti WagonR LXI CNG की एक्स शोरूम कीमत 6,42,500 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,20,166 रुपये हो जाती है। जबकि Maruti WagonR VXI CNG यानी टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 6,86,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,73,207 रुपये हो जाती है।

Maruti WagonR CNG Mileage

मारुति वैगनआर सीएनजी की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हैचबैक 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Swift CNG

मारुति स्विफ्ट हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार है जो अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाती है। कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट में सीएनजी का विकल्प दिया है। जिसमें VXI और ZXI शामिल हैं।

Swift VXI CNG की एक्स शोरूम कीमत 7,77,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 8,74,827 रुपये हो जाती है। इसके बाद Swift ZXI CNG की शुरुआती कीमत 8,45,00 रुपये है और ऑन रोड 9,48,507 रुपये हो जाती है।

Maruti Suzuki Swift CNG Mileage

मारुति स्विफ्ट सीएनजी की माइलेज 30.9 किलोमीटर प्रति किलो है और इस माइलेज को ARAI ने अप्रूव किया है।

Maruti Baleno S CNG

मारुति बलेनो के दो वेरिएंट के साथ कंपनी ने सीएनजी का विकल्प दिया है जिसमें पहला वेरिएंट जेल्टा और दूसरा वेरिएंट जीटा है। बलेनो एस सीएनजी जेल्टा की एक्स शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है और बलेनो एस सीएनजी जीटी की एक्स शोरूम कीमत 9.21 लाख रुपये है।

Maruti Baleno S CNG Mileage

मारुति बलेनो की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हैचबैक 30.61 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Ertiga CNG

मारुति अर्टिगा के दो वेरिएंट के साथ सीएनजी का विकल्प मिलता है जिसमें पहला वेरिएंट VXI और दूसरा वेरिएंट ZXI है। Maruti Ertiga VXI CNG की एक्स शोरूम कीमत 10,50,000 रुपये और ऑन रोड कीमत 12,11,618 रुपये है। Maruti Ertiga ZXI CNG की एक्स शोरूम कीमत 11,60,000 रुपये है और ऑन रोड कीमत 13,36,253 रुपये हो जाती है।

Maruti Ertiga CNG Mileage

ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के मुताबिक, मारुति अर्टिगा सीएनजी 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Dzire CNG

मारुति डिजायर सेडान सेगमेंट की एक सस्ती कार है जिसके VXI और ZXI वेरिएंट के साथ कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प दिया है। Maruti Dzire VXI CNG की कीमत 8,23,000 रुपये एक्स शोरूम और 9,22,148 रुपये ऑन रोड कीमत है। जबकि इसके Maruti Dzire ZXI CNG की शुरुआती कीमत 8,91,000 रुपये एक्स शोरूम है जो ऑन रोड होने पर 9,96,652 रुपये हो जाती है।

Maruti Dzire CNG Mileage

मारुति डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलो है जिसे ARAI द्वारा सर्टिफाइड किया गया है।

Maruti XL6 S CNG

मारुति एक्सएल 6 में कंपनी ने इसके जीटा वेरिएंट के साथ सीएनजी किट का विकल्प दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 12.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Maruti XL6 S CNG Mileage

मारुति एक्सएल6 एस सीएनजी की माइलेज 26.32 किलोमीटर प्रति किलो है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया गया है।

Maruti S-Presso CNG

मारुति एस्प्रेसो के दो वेरिएंट में कंपनी ने सीएनजी किट का ऑप्शन दिया है जिसमें बेस मॉडल LXI और टॉप मॉडल VXI शामिल है। एलएक्सआई मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5,90,000 रुपये और ऑन रोड कीमत 6,42,176 रुपये है। टॉप मॉडल वीएक्सआई सीएनजी की शुरुआती कीमत 6,10,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 6,81,977 रुपये हो जाती है।

Maruti S-Presso CNG Mileage

सीएनजी किट पर मारुति एस्प्रेसो की प्रमाणित माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसे ARAI ने प्रमाणित किया है।

Maruti Eeco CNG

मारुति ईको एमपीवी सेगमेंट की सबसे सस्ती गाड़ियों में एक है जिसके 5 सीटर बेस मॉडल में कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,94,200 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 6,59,426 रुपये हो जाती है।

Maruti Eeco CNG Mileage

माइलेज की बात करें तो ये मारुति ईको सीएनजी किट पर 20.88 किलोमीटर प्रति किलो चल चलती है। ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।