भारत में सबसे ज्यादा डिमांड कम कीमत में आने वाली माइलेज कारों की है लेकिन हाल के वर्षों में लोगों ने कम कीमत में आने वाली स्टाइलिश और ज्यादा फीचर्स वाली कारों को पसंद करना शुरू कर दिया है।
जिसके चलते तमाम कार निर्माता कंपनियों ने कम कीमत में स्टाइलिश कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसका परिणाम ये हुआ कि आज बाजार में एक बड़ी रेंज ऐसी कारों की मौजूद है।
इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं 5 लाख के बजट में आने वाली दो बेस्ट कारों के बारे में। हमने चुना है मारुति इग्निस और हुंडई सैंट्रो कार को। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।
Maruti Ignis: मारुति इग्निस कंपनी की मिनी एसयूवी के नाम से भी जानी जाती है। कंपनी ने कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें सिर्फ एक पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
इस कार में कंपनी ने दिया है 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने दिया है 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 20.89 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.36 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ सिर्फ एक पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
सैंट्रो में कंपनी ने दिया है चार सिलेंडर 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 1086 सीसी का है। यह इंजन 69 पीएस की पावर और 99 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ कंपनी ने दिया 5 स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 20.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.41 लाख रुपये हो जाती है।