Top 5 Cars Under 5 Lakh: कोरोना वायरस के बीच अब लॉकडाउन में सरकार ने लोगों को कुछ राहत दे दी है, जिसके चलते लोग अपने कामकाज पर वापस लौट रहे हैं। जो लोग वाहन खरीदने के इच्छुक हैं, वो अब डीलरशिप से संपर्क भी कर रहे हैं, अगर आप भी एक सस्ती और बेहतर माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं 5 लाख रुपये की कीमत में मौजद टॉप 5 कारों के बारे में :
Maruti S-Presso : मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.69 लाख रुपये से 4.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है। S-Presso में BS6 कंम्पलाइंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68PS की पावर और 90Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 21.7 kmpl का माइलेज देती है।
2020 Maruti Ignis: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल के ऑटो एक्सपो में IGNIS फेसलिफ्ट का पेश किया था। जिसकी कीमत 4.89 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली तक रखी गई हैं। इग्निस में बीएस6 1.2लीटर 4-सिलेंडर K12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113Nm टॉर्क के साथ 83bhp की पावर प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 20.89kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं।
Renault Kwid: इस कार की कीमत 2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक तय की गई है। Renault Kwid भारत में पांच वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, RXE, RXL, RXT, और क्लाइंबर में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। Kwid दो BS6-compliant पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें एक 0.8-लीटर और 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है। रेनो की यह कार छोटे 0.8-लीटर इंजन के लिए 22.7kmpl का माइलेज और 1.0-लीटर मोटर के साथ 21.7kmpl का माइलेज देती है।
Hyundai Santro: हुंडई बीएस6 सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई हैं। हुंडई सैंट्रो में 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 69PS की अधिकतम पावर और 99Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बता दें, इस कार के बीएस6 वर्जन के माइलेज को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर इसके पूराने बीएस4 मॉडल की बात करें तो वह मैनुअल और एएमटी दोनों वेरिएंट में 20.3kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Datsun Redi-Go:डैटसन इंडिया ने हाल ही में 2020 Redi-GO फेसलिफ्ट को लॉन्च किया दिया है। कंपनी ने इस कार को कुल 6 वैरिएंट्स में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 2.83 लाख रुपये तय की गई है। रेडी गो में बीएस6 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि बीएस6 रेडी गो 20.71kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
नोट: यहां कीमत में बारे में दी गई जानकारी शहर और लोकेशन के हिसाब से भिन्न हो सकती है।