Maruti Futuro-E Electric Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी इलेक्ट्रिक कार Futuro-E को 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी, जो कंपनी की हैचबैक कार WagonR पर बेस्ड होगी। खबरों की माने तो ये कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 से 200  किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि Futuro-E कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, ऐसे में कंपनी इसे अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स से लैस रखेगी। बता दें, इससे पहले टाटा मोटर्स, महिंद्रा और हुंडई जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर चुकी हैं।

Maruti Futuro-E के डिजाइन और आकार की बात की जाए तो यह वैगनआर से ही प्रेरित होगा। इसकी लंबाई 3,655mm,चौड़ाई 1,620 mm, ऊँचाई 1,675 mm और इसका व्हीलबेस 2,435 mm होगा। वहीं इस कार के फ्रंट में कवर्ड ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी टेललाइट और एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले इस कार की कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल है, लेकिल जानकारों का मानना है कि Futuro-E की कीमत 7 से 10 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। बाजार में लांच होने के बाद ये कार सीधे तौर पर Tata Tigor इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। जिसकी कीमत इस समय 9 से 10 लाख रुपये के बीच है।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona को पेश किया था। इसके अलावा Tata अपनी नई कार Nexon इलेक्ट्रिक और MG Motors अपनी eZs इलेक्ट्रिक को पेश करने जा रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि Maruti Futuro-E बाजार में कैसा प्रदर्शन करती है।