देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सीएनजी कारों की रेंज में एक कार और शामिल कर दी है जो मारुति डिजायर है।

मारुति ने 8 मार्च को इस मारुति डिजायर के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है।

कंपनी मारुति डिजायर सीएनजी को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी जिसमें पहला वेरिएंट मारुति डिजायर वीएक्सआई और मारुति डिजायर जेडएक्सआई है।

मारुति डिजायर के सीएनजी वेरिएंट की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने इस कार पर सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की है।

मारुति डिजायर सीएनजी पर कंपनी जिस सब्सक्रिप्शन प्लान को देगी उसके लिए ग्राहकों को 16,999 रुपये की शुरुआती फीस चुकानी होगी।

मारुति डिजायर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने के साथ ही कंपनी के सीएनजी कार पोर्टफोलियो में 9 सीएनजी कार हो जाएंगी जो अब तक किसी भी कंपनी के पास नहीं है।

मारुति डिजायर सीएनजी के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का इंजन दिया है जो कि के सीरिज का डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन है।

यह इंजन 77 पीएस की पावर और 98. 5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति डिजायर पेट्रोल पर 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर देती है।

लेकिन इस कार के सीएनजी वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि मारुति डिजायर सीएनजी मोड पर 31.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

(यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)

कार के फीचर्स की बात करें इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी लाइट्स, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएमएस, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंBest Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने मारुति डिजायर सीएनजी के वीएक्साई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।

मारुति डिजायर सीएनजी के जेडएक्सआई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

मारुति डिजायर सीएनजी के लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला, हुंडई ऑरा सीएनजी, टाटा टिगोर सीएनजी के साथ होना तय है।