भारत के कार सेक्टर में सस्ती कारों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इस मांग को देखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों ने इन कारों की एक लंबी रेंज मार्केट में उतार दी है। अगर आप भी एक सस्ती और माइलेज के साथ फीचर्स वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी रेंज में से सही विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं।
तो यहां जान सकते हैं। देश की उन दो कारों की पूरी जानकारी जो आपके बजट में बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इसमें हमने चुना है मारुति सेलेरियो एक्स और हुंडई सेंट्रो स्पोर्ट्स कार को। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
Maruti Celerio-X: मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती और बेस्ट सेलिंग कारों में सेलेरियो की गिनती होती है। इस कार को कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 1.0 लीटर का 998 सीसी का इंजन दिया है जो एक केबी 10 इंजन है।
यह इंजन 69 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क ज जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.1 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.11 लाख रुपये हो जो टॉप मॉडल में 5.91 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें- 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
Hyundai Santro: हुंडई की बेस्ट सेलिंग कारों में सेंट्रो का नाम टॉप में रहता है। छोटी होने के साथ ये कार कम कीमत में फीचर्स और माइलेज में भी दमदार है। इस कार को कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
सैंट्रो में कंपनी ने 1.1 लीटर वाला 1086 सीसी का इंजन दिया है जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस चार सिलेंडर वाले इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। लेकिन पावर ट्रांसमिशन के हिसाब से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर ही कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प रखा है।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये हो जो टॉप मॉडल में जाने पर 6.41 लाख रुपये हो जाती है।