देश में मौजूद कारों के तमाम सेगमेंट के बीच जिन कारों का मार्केट हमेशा टॉप पर रहता है वो है हैचबैक सेगमेंट की माइलेज कारें जो कीमत में भी कम होती हैं। इन कारों की कीमत और माइलेज के चलते ये कारें मध्यवर्ग के लोगों को काफी पसंद आती हैं।

अगर आप भी एक ऐसी ही कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे देश की उन दो कारों के बारे में जो न सिर्फ आपके बजट में आएंगी बल्कि आपको एक बेहतर माइलेज के साथ तमाम प्रीमियम फीचर्स भी देती हैं।

इसमें हमने आज चुना है मारुति सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो कार को और ये दोनों ही अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है। इसलिए हम आपको बताएंगे इन दोनों कारों के फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी डिटेल ताकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन चुनना आसान हो सके।

Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो हैचबैक सेगमेंट में पसंद की जाने वाली कारों में से एक है। इस कार में मारुति ने दिया है तीन सिलेंडर वाला 998 सीसी का इंजन जो 1.0 लीटर का है।

यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में कंपनी ने कंपनी फिटेड सीएनजी का विकल्प भी दिया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल पर 21.63 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन सीएनजी मोड पर यही माइलेज 30.47 किलोमीटर हो जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.65 हजार रुपये है।

Hyundai Santro: हुंडई की सबसे चर्चित कारों में से एक है सैंट्रो कार जिसको लॉन्च के कई सालों बाद भी मार्केट में खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार में दिया है 4 सिलेंडर वाला 1086 सीसी का इंजन जो 1.1 लीटर है। यह इंजन 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इसके साथ कार में मैनुअल और एमटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसकी माइलेज को लेकर दावा है कि यह कार पेट्रोल पर 20.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन यह माइलेज सीएनजी मोड पर बढ़कर 30.48 किलोमीटर तक हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.47 लाख रुपये है।