टोयोटा भारतीय बाजार में अपने अगले वाहन के तौर पर Maruti Baleno पर बेस्ड नई प्रीमियम हैचबैक Toyota Glanza को उतारने जा रही है। इस नई प्रीमियम हैचबैक में मैकेनिज्म, एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी कई नए फीचर्स को शामिल कर रही है। जो कि इस कार को कई मायनों में ये बेहद खास बनाते हैं। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में 5 जरूरी बातें —
1) पोजिशन: यदि कार के पोजिशन और कीमत की बात करें तो Toyota Glanza को कंपनी मारुति बलेनो के प्राइस रेंज में ही लांच करेगी। हालांकि इस कार में कंपनी कुछ नए फीचर्स और तकनीक को शामिल कर रही है तो ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत बलेनो के मुकाबले तकरीबन 30,000 से लेकर 50,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा इस कार को केवल दो वैरिएंट में ही लांच किया जाएगा जो कि बलेनो की Alpha और Zeta वैरिएंट के बराबर होंगे।
2) इंजन: प्राइस सेग्मेंट और पोजिशन के अलावा इस कार का इंजन भी बेहद खास होगा। हाल ही में मारुति सुजुकी ने नया 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल जेट BS-6 मानक वाले पेट्रोल इंजन का प्रयोग अपनी नई बलेनो में किया है। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया गया है। जिसके बाद नई बलेनो की कीमत में काफी इजाफा हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसी इंजन का प्रयोग अपनी Toyota Glanza में भी कर सकती है। लेकिन यदि कंपनी इसी इंजन का प्रयोग करेगी तो इसकी कीमत भी उंची होगी। वहीं कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि टोयोटा बलेनो के पुराने इंजन को बीएस 6 मानकों के अनुसार तैयार कर अपनी Toyota Glanza में प्रयोग कर सकती है।
3) डिजाइन और स्टाइल: हाल ही में टोयोटा ने अपनी नई कार ग्लांजा का नया टीजर वीडियो जारी किया है। हालांकि इस वीडियो में कार का केवल पिछला हिस्सा ही दिख रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कंपनी ने इसमें नए 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ, नया फ्रंट ग्रिल और नए कैरेक्टर लाइन का भी प्रयोग कर सकती है। ऐसी उम्मीद है कि कार के इंटीरियर में क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, रेन सेंसिंग वाइपर और ट्च स्क्रील इन्फोटेंमेंट सिस्टम का भी प्रयोग किया जा सकता है।
4) कब होगी लांच: हालांकि टोयोटा ने अभी नई Glanza को लांच करने की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसका टीजर जारी कर दिया गया है। इस हिसाब से जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे मई 2019 के अंत तक लांच कर सकती है। इसके अलावा इस प्रीमियम हैचबैक के साथ कंपनी बेहतरीन वारंटी और एक्सेसरीज भी प्रदान करेगी।
5) प्रतिद्वंदी: भारतीय बाजार में Toyota Glanza मुख्य रूप से हुंडई i20, होंडा जैज, फॉक्सवेगन पोलो और टाटा मोटर्स की आने वाली प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz को कड़ी टक्कर देगी। इसके अलावा इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno से भी देखने को मिलेगा। कंपनी इस कार में नए फीचर्स, तकनीक और डिजाइन को शामिल कर रही है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स और अन्य मानकों का भी पूरा ख्याल रखा गया है।