Cheapest CNG Cars In India: भारतीय बाजार में लो बजट और हाई माइलेज वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। इस मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki और Hyundai की कारों का हमेशा बोलबाला रहा है। पेट्रोल कारों के मुकाबले CNG कारें माइलेज के मामले में ज्यादा किफायती साबित होती हैं। यदि आप भी कम कीमत में CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पर दी जाने वाली 5 कारों में से किसी एक का चुनाव किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –
1)- Maruti Alto: मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक कार अल्टो पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। यह बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती CNG कार है। यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें LXi और LXi (O) शामिल है। इनकी कीमत क्रमश: 4.21 लाख रुपये और 4.37 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार में 796cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है, जो कि 40bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज प्रदान करती है।
2)- Maruti WagonR: कंपनी टॉल ब्वॉय के नाम मशहूर वैनगआर भी सीएनजी किट के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में इस कार को नए हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार कर बाजार में पेश किया है, जो कि पिछले मॉडल से और भी ज्यादा बड़ी है। यह कार भी दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इस कार की शुरूआती कीमत 5.25 लाख रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 58bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सामान्य तौर पर 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
3)- Maruti Celerio: मारुति सुजुकी की एक और कार इस फेहरिस्त में शामिल की गई है। यह कार भी भारतीय बाजार में खासी मशहूर है। कंपनी ने इस कार में भी 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 58bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका सीएनजी मॉडल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें VXi और VXi (O) शामिल है। इसकी शुरूआती कीमत 5.40 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
4)- Hyundai Santro: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई की लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो भी सीएनजी किट के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 58bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है।
5)- Hyundai Grand i10: हुंडई की ग्रांड आई़10 भी नए CNG किट के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 68bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार के केवल दो वैरिएंट्स में ही सीएनजी विकल्प मिलता है, जिसमें स्पोर्ट्ज और मैग्ना शामिल हैं। इस कार की कीमत क्रमश: 6.64 लाख रुपये और 7.18 लाख रुपये है।