देश में इन दिनो कोरोनावायरस का कहर है, यह महामारी लगातार लोगों की जान ले रही है। ऐसे में ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा भी कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। कंपनी पहले से ही अपनी टीम के साथ मिलकर वेंटिलेटर और फेस शील्ड बनाने पर काम कर रही है। जिसके बाद कंपनी की ओर से कहा गया था, कि इस बीमारी के लड़ने के लिए अगर किसी कंपनी को सहायता की जरूरत है, तो हम उसके लिए तैयार हैं।
वहीं महिंद्रा की इस पहल के जवाब में मुंबई स्थित सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली एक स्टार्ट-अप कंपनी ने 3-प्लाई मास्क बनाने के लिए अपनी मशीनों को संशोधित करने के लिए कहा। जिसके जवाब में महिंद्रा की टीम ने मुंबई में महिंद्रा के कांदिवली प्लांट के अंदर मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक डॉ। पवन गोयनका ने ट्विटर पर यह खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि “इन 3-प्लाई मास्क का निर्माण शुक्रवार यानी आज से शुरू किया जाएगा। और करीब 10 दिन के भीतर ही मास्क के उत्पादन को 10,000 मास्क प्रतिदिन कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि ये मास्क 99.95% तक बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम है।”
बता दें, इससे पहल भी महिंद्रा ने घोषणा की है कि वो कम से कम कीमत के वेंटिलेटर बनाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी की तरफ से पहले वेंटिलेटर को तैयार भी किया जा चुका है। इससे पहले कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए अपने पूरी सैलेरी दान करने की घोषणा की थी।
इसके अलावा उन्होनें ट्वीटर पर इस बात की भी जानकारी साझा की थी कि कंपनी अपने रिसॉर्ट को भी अस्थाई अस्पताल में कनवर्ट करेगी। ताकि इस बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज किया जा सके देश में अस्पतालों की कमी महसूस न हो। इस भयावह बीमारी से लड़ने के लिए देश की कंपनियां पीएस केयर्स फंड में दान दे रही हैं, जिसमें टाटा की तरफ से 1500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं मारुति भी वेंटिलेटर और मास्क बनाने पर काम कर रही है।