देश के टू व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मांग में हाल के वर्षों में तेजी आई है। लोगों की इस बदलती पसंद को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने को लेकर एक्टिव हो गए हैं।

जिसके चलते वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज मार्केट में उपलब्ध हो चुकी है जिसमें कम बज से लेकर हाई रेंज तक के स्कूटर आसानी से मिल जाते हैं।

इन मौजूदा स्कूटर की रेंज में हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एसई की जो एक स्टाइलिश और लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस कोमाकी एसई की बैटरी, पावर, ड्राइविंग रेंज और कीमत से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल।

Komaki SE Battery and Power: कोमाकी एसई की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो जिसके साथ हब मोटर को जोड़ा गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)

Komaki SE Driving Range and Top Speed: ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 से 120 किलोमीटर की रेंज देता है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

Komaki SE Braking System: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Komaki SE Features: स्कूटर को लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स वाला भी बनाया गया है जिसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Komaki SE price: कोमाकी एसई इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 96,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी कोमाकी डीलरशिप पर जाकर इसे सीधा खरीद सकते हैं।