दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने हाल ही में बाजार में अपने तीसरे वाहन के तौर पर सब फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6.71 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस एसयूवी के लांच होते ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है, लेकिन डिमांड को देखते हुए इस एसयूवी की वेटिंग पीरियड भी बढ़ रही है।

Kia Sonet को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में पेश किया है। इसे कंपनी ने कुल दो वैरिएंट और 15 ट्रिम में पेश किया है। जिसमें Tech Line और GT Line शामिल है। अब तक कंपनी ने इस एसयूवी के 25,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग कर ली है। जिस दिन इस एसयूवी की बुकिंग को शुरू किया गया था, अकेले उस दिन कंपनी ने इसके 6 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की थी।

मिलते हैं यह इंजन विकल्प: ई Kia Sonet को कंपनी कुल 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश कर रही है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। इसके पेट्रोल वर्जन के एक वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 83 PS की दमदार पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

वहीं पेट्रोल के दूसरे वर्जन में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 120 PS की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।इसके अलावां डीजल इंजन को भी दो अलग अलग ट्यून में पेश किया है। इसमें एक वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है जो कि 100 PS की दमदार पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Kia Sonet के वो 10 खास फीचर्स जो सेग्मेंट में मिलते हैं पहली बार

कितना करना होगा इंतजार: कंपनी के डीलरशिप द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Kia Sonet के टॉप वैरिएंट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में HTX, HTX+ और GTX+ वैरिएंट के लिए तकरीबन 4 से 5 सप्ताह की वेटिंग है। वहीं एंट्री लेवल डीजल वैरिएंट का भी यही हाल है। वहीं HTE पेट्रोल के लिए सबसे ज्यादा 9 सप्ताह तक की वेटिंग देखने को मिल रही है। भले ही इस एसयूवी की बुकिंग शानदार रही हो लेकिन सारी बुकिंग बिक्री में बदल जाए यह जरूरी भी नहीं है। वैसे अपने सेग्मेंट में इस एसयूवी ने कम कीमत और बेहतर फीचर्स के चलते धूम मचा दी है।