Kia India ने इस महीने की शुरुआत में एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ Sonet Facelift को अपडेट किया है। एक तरफ जहां यह कॉम्पैक्ट SUV देश भर के शोरूम्स में पहुंच रही है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इसके CNG मॉडल का ट्रायल शुरू कर दिया है। कार का टेस्टिंग मॉडल हाल फिलहाल में स्पॉट हुआ है। इ

Kia Sonet के CNG मॉडल को आने वाले महीनों में लाइन-अप में शामिल किया जा सकता है। Sonet CNG किआ की पहली कार होगी जिसे फैक्ट्री-फिटेड किट के साथ पेश किया जाएगा। लॉन्च किए जाने के बाद यह कार Brezza और Nexon के अपकमिंग CNG मॉडल्स को टक्कर देगी।

Sonet CNG का टेस्टिंग मॉडल आया नजर
सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के टेस्टिंग मॉडल को हाल में CNG स्टिकर के साथ देखा गया है। कार का स्पाई शॉट वरुण रतन ने कैप्चर किया है। एसयूवी एक स्टैंडर्ड सॉनेट जीटी लाइन मालूम होती है। हालांकि SUV पर लगे स्टिकर के मुताबिक यह रेगुलर पेट्रोल या डीजल वेरिएंट नहीं है, बल्कि सीएनजी पावरट्रेन से लैस है।

Sonet CNG का इंजन
सॉनेट जीटी लाइन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सॉनेट सीएनजी भी 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, लेकिन इसे फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

Sonet CNG देगी Nexon और Brezza को टक्कर
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति विटारा ब्रेजा और Tata Nexon का CNG वेरिएंट जल्द आने आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि Sonet CNG, Brezza CNG और Nexon CNG की लॉन्च डेट आसपास हो सकती है। ब्रेजा के CNG मॉडल को 1.5 डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि Nexon CNG में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट को जोड़ा जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि Sonet CNG का मुकाबला Nexon CNG और विटारा ब्रेजा के CNG मॉडल से होगा।

यह भी पढ़ें: Renault Triber Limited Edition Finance Plan: आसान डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं रेनॉल्ट ट्राइबर का स्पेशल एडिशन, पढ़ें डिटेल

CNG सेगमेंट में Kia की मजबूत दावेदारी
इन दिनों पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच ज्यादातर कस्टमर CNG कारें खरीद रहे हैं। इस सेगमेंट में पहले से मारुति सुजुकी और हुंडई का पहले से ही दबदबा है। वहीं टाटा मोटर्स भी कई CNG कारें ला चुकी है और अब किआ इंडिया भी अपना दावेदार पेश कर रही है।