Kia Sonet Bookings: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet का वर्ल्ड प्रीमियर भारत से किया है। इस एसयूवी के सामने आते ही ऑटोमोबाइल बाजार में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने बयान में कहा है कि आज यानी कि 20 अगस्त से इस SUV की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है।
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आप नई Kia Sonet को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। यदि आप इस एसयूवी को डीलरशिप से बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट देनी होगी। बता दें कि, देश भर में कुछ डीलरशिप पहले से ही इसकी बुकिंग लेना शुरू कर चुके हैं।
कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी Kia Sonet के कॉन्सेप्ट वर्जन को भारत में पहली बार पेश किया था। अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को पेश किया है, यहां तक की इसका टीवी कमर्शियल और प्रमोशन भी शुरू किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को सितंबर महीने में आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर सकती है।
Kia Sonet को कंपनी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश करेगी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ 1.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके डीजल वर्जन में भी टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। ऐसा ही इंजन विकल्प हुंडई वेन्यू में भी देखने को मिलता है।
हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 7 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लांच कर सकती है। अब देश को इस नई एसयूवी की लांच का इंतजार है। नई Kia Sonet कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली तीसरी कार होगी, इससे पहले कंपनी Kia Seltos और Kia Carnival को बाजार में उतार चुकी है, जिसे ग्राहकों की तरफ से बेहतर प्रतिक्रियाएं मिली हैं।