Kia Seltos Price Hike: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी Kia Seltos को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 9.69 लाख रुपये तय की गई है। खबर मिली है कि आगामी 1 जनवरी से कंपनी इस एसयूवी की कीमत में इजाफा करने जा रही है। लांच के समय ही कंपनी ने ये घोषणा की थी कि ये कीमत महज कुछ समय के लिए ही है, जल्द ही कंपनी इसमें बढ़ोत्तरी करेगी।
भारतीय बाजार में इस SUV को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। बीते अक्टूबर महीने में Kia Seltos अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी और कंपनी सबसे ज्यादा 12,854 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। वहीं दूसरे पायदान पर 7,269 यूनिट्स के साथ Hyundai Creta काबिज रही।
जानकारी के मुताबिक कंपनी 31 दिसंबर तक Kia Seltos को अपने मौजूदा कीमत में बेचेगी, इसके बाद इस SUV को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि अभी कंपनी की आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन डीलर्स का कहना है कि सभी वैरिएंट्स की कीमत में इजाफा किया जाएगा और ये बढ़ोत्तरी 50,000 से लेकर 70,000 रुपये तक हो सकती है।
बता दें कि, Kia Seltos को कंपनी ने तीन अलग अलग इंजन के साथ पेश किया है। जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरली एस्पायर्ड इंजन भी शामिल है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो कि 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस 6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।
शानदार है माइलेज: कंपनी का दावा है कि नई Kia Seltos का पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 16.5 किलोमीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 16.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं डीजल का मैनुअल वैरिएंट 21 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.0 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।